डेढ़ लाख से ज्यादा केस निपटाने वाले झारखंड के नए चीफ जस्टिस बीआर सारंगी कौन हैं, सिर्फ 17 दिन ही रहेंगे पद पर
ओडिशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस बीआर सारंगी को झारखंड का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वह पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के बाद यह पदभार संभालेंगे. जस्टिस संजय मिश्रा के बाद यह पद खाली था और एस चंद्रशेखर कार्यवाहक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
By Kunal Kishore | July 3, 2024 4:41 PM
झारखंड के अपना नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. ओडिशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी झारखंड के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. जस्टिस सारंगी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर की जगह लेंगे. दरअसल, मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद यह पद खाली था और जस्टीस चंद्रशेखर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर यह जिम्मेदारी निर्वाह कर रहे हैं. लेकिन अब जस्टिस सारंगी आधिकारिक तौर पर यह पद संभालने वाले हैं. जस्टिस एस चंद्रशेखर की ट्रांसफर राजस्थान हाईकोर्ट किया गया है.
कौन हैं जस्टिस बी आर सारंगी
जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी का जन्म 20 जुलाई 1962 में ओडिशा के नायगढ़ जिले के पंतिखारी सासन गांव में हुआ. उनके पिता का नाम बंछानिधि सारंगी था जो कि ओडिशा सरकार में वित्त सलाहकार थे. जस्टिस सारंगी ने अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 1985 में की. उन्होंने अपनी कानूनी प्रैक्टिस की शुरुआत ओडिशा हाईकोर्ट, कटक और सुप्रीम कोर्ट से शुरु की. उनकी पहचान एक इमानदार, कर्मठ, मेहनती और गहरी सोच वाले वकील के तौर पर जाना जाता है. हांलाकि, जस्टिस बी आर सारंगी का कार्यकाल 20 जुलाई तक ही रहेगा.
In exercise of the power conferred by the Constitution of India, the President of India, after consultation with Chief Justice of India, is pleased to order the following: – pic.twitter.com/dunWa0Gesh
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 3, 2024
मिल चुका है गोल्ड मेडल
अपनी कर्मठता और ईमानदारी के लिए उन्हें 2002 में तत्कालिन ओडिशा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीके बालसुब्रमण्यम ने गोल्ड मेडल से नवाजा था.
2013 में बने ओडिशा हाईकोर्ट के जज
वकील के तौर पर अपने 27 साल के सफल करियर के बाद उन्हें 20 जून 2013 को ओडिशा हाईकोर्ट का जज बनाया गया. 2013 से अबतक वह ओडिशा हाईकोर्ट में जज के पद पर हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।