रांची के इस इलाके में निकला भूत, वीडियो वायरल

jharkhand Ghost Story: रांची के तामाड़ इलाके में भूत प्रेत की बारात निकाली गयी है. इसे वीडियो वायरल हो रहा है. चैत्र के माह में यहां हर साल भूत प्रेत की बारात निकलती है.

By Sameer Oraon | April 13, 2025 8:06 AM
an image

Ranchi Ghost Video, रांची : राजधानी रांची में भूत प्रेत का भूत प्रेत की बारात निकली है. ये घटना तमाड़ प्रखंड क्षेत्र है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग विभिन्न इलाकों में चेहरे पर मुखौटा लगाकर डांस कर रहे हैं. सभी के हाथों में एक लाठी भी है. कुछ लोग इसका वीडियो भी बनाते दिखाई पड़ रहे हैं.

चैत्र के माह में हर साल निकाली जाती है भूत प्रेत की बारात

दरअसल चैत्र के माह में यहां हर साल भूत प्रेत की बारात निकलती है. जिसमें भगवान शिव के सैकड़ों भक्त शामिल होते हैं. इसे भगवान शिव की बारात माना जाता है. इस संबंध में एक भक्त कहते हैं कि यह हमारी परंपरा है. परिवार की खुशहाली के लिए यह सब किया जाता है. हम भगवान शिव की बारात में शामिल लोगों की तरह ही कपड़े पहनते हैं. जिसे हम अपनी भाषा में कोका कहते हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार में सीओ से सीएमओ तक खा रहे मेवा, बोले रघुवर दास

चैत्र पर्व के रूप में भी मनाया जाता है इस पर्व को

इस बारात में शामिल एक अन्य भक्त कहना है कि यह हमारा त्योहार है. जिसे हम पीढ़ियों से मनाते आ रहे हैं. हम इसे कोका कहते हैं. इस पर्व को चैत्र पर्व के नाम से भी जाना जाता है. चैत्र के माह में निकलने वाली यह बारात कई भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है. जिसमें भूत प्रेत, नर कंकाल तांडव करते दिखाई पड़ते हैं. इस बारात में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं.

महाशिवरात्रि के अवसर पर भी इसी तरह निकाली जाती है शिव बारात

रांची के पहाड़ी मंदिर और देवघर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर इसी तरह की शिव बारात निकाली जाती है. जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. शिव बारात निकाले जाने से पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद इसे झांकी के शक्ल में निकाला जाता है. देवघर में आयोजित हुए इस साल के शिव बारात को रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में जनसेवक का बदलेगा नाम, 90 फीसदी काम कृषि विभाग का करेंगे, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की बड़ी घोषणा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version