राज्यपाल द्रैपदी मुर्मू ने राज्य की जनता से सतर्कता बरतने की अपील की

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राज्य की जनता से अपील की कि वह करोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर वे अगले कुछ सप्ताह तक सतर्कता बरतें और जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें.

By Shaurya Punj | March 20, 2020 10:50 PM
an image

रांची : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राज्य की जनता से अपील की कि वह करोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर वे अगले कुछ सप्ताह तक सतर्कता बरतें और जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें. राज्यपाल ने अपने संदेश में यह भी कहा कि 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोग और बच्चे कुछ सप्ताह के लिए घर में ही रहें। उन्होंने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप इस रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें.

उन्होंने कहा कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें. किसी परिचित चिकित्सक से फोन पर ही सलाह लेने का प्रयत्न करें. जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तिथि आगे बढ़वायें. राज्यपाल ने यह भी आग्रह किया कि लोग बेवजह सामान संग्रह न करें तथा आशंकाओं और अफवाहों से बचें.

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक इस वायरस से 223 लोग संक्रमित हुए हैं और अब भी 67,00 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. 223 में से चार लोगों की मौत हुई है और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर है. वहीं 23 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और घर लौट चुके हैं. 223 लोगों में विदेशी मूल के 32 नागरिक हैं.

दुनिया के देशों की बात करें तो दो लाख से अधिक लोग कोराना वायरस से संक्रमित हैं. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक दुनियाभर में 10,000 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, एक दिन का सहयोग संक्रमण प्रसार के चेन को रोकने में मदद करेगा. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. यहां 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं. केरल में 26, कर्नाटक में 15, दिल्ली में 16 और उत्तर प्रदेश में 22 मामले सामने आए हैं. अब तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में वृद्दि हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version