झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचे 5 अभ्यर्थी, कोर्ट ऑफिसर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी का इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचे थे 5 लोग. इस मामले में हाईकोर्ट ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. क्या है पूरा मामला, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | March 18, 2025 10:16 AM
an image

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर लेकर 5 अभ्यर्थी आये थे. सभी 5 एडमिट कार्ड फर्जी पाये गये. इन अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के अधिकारी के हस्ताक्षर वाला एडमिट कार्ड बंद लिफाफे में स्पीड पोस्ट से उनके पते पर भेजा गया था. जांच में एडमिट कार्ड पर कोर्ट के अधिकारी का हस्ताक्षर फर्जी मिला. इसके बाद हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सह कोर्ट ऑफिसर मुकुंद पंडित ने विधानसभा थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा होगा.

एक वकील की संलिप्तता आ रही सामने, पुलिस कर रही तलाश

इंटरव्यू लेटर 12 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे सभी 5 अभ्यर्थियों से पुलिस ने पूछताछ की है. इसमें यह बात सामने आयी कि पांचों को एक अधिवक्ता के जरिये ही स्पीड पोस्ट से इंटरव्यू लेटर मिला था. वही लेटर लेकर वे लोग हाईकोर्ट पहुंचे थे. अधिवक्ता ने उनसे कहा था कि जब काम हो जायेगा, तो आकर मिल लेना.

  • हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने प्राथमिकी दर्ज करायी
  • 12 मार्च को पांचों अभ्यर्थी पहुंचे थे इंटरव्यू लेटर लेकर
  • इंटरव्यू लेटर स्पीड पोस्ट से भेजा गया था उनके पते पर
  • रांची के 2, साहिबगंज, पलामू और देवघर के 1-1 अभ्यर्थी

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने सभी 5 अभ्यर्थियों को पीआर बांड पर छोड़ा

पुलिस उस अधिवक्ता के घर पर भी गयी थी, लेकिन वे वहां नहीं मिले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं, सभी 5 अभ्यर्थियों को पुलिस ने फिलहाल पीआर बांड पर छोड़ दिया है. जरूरत के मुताबिक पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये अभ्यर्थी आये थे इंटरव्यू लेटर लेकर

  • अभय कुमार, पीपरा खुर्द, लेस्लीगंज, पलामू
  • अजय कुमार महतो, हटिया
  • लाल निरंजन नाथ शाहदेव, डुंगरी, तुपुदाना, रांची
  • राजीव सिंह, बड़तल्ला स्ट्रीट, चर्च रोड, साहिबगंज
  • सचिन कुमार, करौं, देवघर

इसे भी पढ़ें

18 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां देखें

Bank Strike: झारखंड में 23-25 तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपने काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version