झारखंड हाईकोर्ट नाराज, रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी पर लगाया 5 हजार जुर्माना

Jharkhand High Court: रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी पर झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान 5000 रुपए का जुर्माना लगाया. कांके विधानसभा सीट से विधायक सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है. प्रार्थी डॉ जीतू चरण राम ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर विधानसभा चुनाव-2024 में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

By Guru Swarup Mishra | July 26, 2025 7:00 PM
an image

Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने कांके के विधायक सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी को केस से हटाने को लेकर दायर आइए याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने पक्ष सुनने के बाद कहा कि यह मामले की सुनवाई में देरी करने का बहाना है. अदालत ने नाराजगी जताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया.

प्रतिवादी ने दायर की है आइए याचिका


इससे पूर्व प्रतिवादी की ओर से आइए याचिका दायर कर बताया गया कि प्रार्थी ने अनावश्यक रूप से उन्हें मामले में प्रतिवादी बनाया है. यह मामला निर्वाचित और पराजित उम्मीदवारों के बीच का है. इसलिए उन्हें प्रतिवादी से हटाया जाए. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने पैरवी की.

ये भी पढ़ें: झारखंड आदिवासी महोत्सव 2025: हाथों में है स्वाद का जादू तो जीत सकते हैं 50 हजार तक का इनाम

चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में दायर की है याचिका


प्रार्थी डॉ जीतू चरण राम ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में कांके विधानसभा क्षेत्र (एससी) से भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ जीतू चरण राम ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. प्रार्थी ने सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को चुनौती देते हुए निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने प्रार्थी जीतू चरण राम को 968 वोटों से पराजित किया था.

ये भी पढ़ें: सुभाष मुंडा शहादत दिवस पर बोलीं वृंदा करात, हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में SIT विफल, अब न्याय के लिए ये करेगी CPM

ये भी पढ़ें: Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version