झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
Jharkhand High Court: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को उनके पद से हटाए जाने के आदेश को वापस लेगी. राज्य सरकार के इस आग्रह को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने याचिका निष्पादित कर दी. हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने कहा कि जब तक हटाए जाने का आदेश वापस नहीं होता, तब तक प्रार्थी को परेशान नहीं किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | May 6, 2025 2:05 PM
Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राज कुमार को उनके पद से हटाए जाने के आदेश को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार वापस लेगी. झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आग्रह को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी. हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने कहा कि जब तक हटाए जाने का आदेश वापस नहीं होता, तब तक प्रार्थी को परेशान नहीं किया जाएगा.
डॉ राज कुमार ने खटखटाया था हाईकोर्ट का दरवाजा
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा पिछले दिनों रिम्स के निदेशक पद से हटाए जाने के बाद डॉ राज कुमार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट के निर्देश पर उन्होंने दोबारा रिम्स निदेशक का पदभार संभाला. इस तरह रिम्स को पिछले दिनों अपना पुराना निदेशक वापस मिल गया था. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ राज कुमार को निदेशक के पद पर पुनः बहाल किया गया था.
रिम्स निदेशक पद से हटाए जाने के बाद डॉ राज कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में सरकार के आदेश को चुनौती दी थी. इस संदर्भ में याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी थी. दाखिल याचिका पर 28 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक रोशन ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही सरकार को जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया था. याचिका पर विस्तृत सुनवाई के लिए छह मई की तारीख मुकर्रर की गयी थी. आज जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में अपना आदेश वापस लेने के सरकार के आग्रह को देखते हुए याचिका निष्पादित कर दी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।