रांची. झारखंड में टेक्सटाइल पॉलिसी की अवधि 18 सितंबर 2023 को ही समाप्त हो गयी है. अभी राज्य में कोई टेक्सटाइल पॉलिसी नहीं है. नयी पॉलिसी लागू करने की बात कही गयी थी, पर अब तक नयी पॉलिसी नहीं आ सकी है. उद्योग विभाग में नयी पॉलिसी की तैयारी चल रही है. सभी राज्यों की पॉलिसी मंगा कर उसका अध्ययन भी कर लिया गया है. बताया गया कि नयी पॉलिसी नहीं होने की वजह से नये उद्यम स्थापित करने में उद्यमियों को परेशानी हो रही है. चेंबर समेत कई संगठनों ने राज्य सरकार से इसकी मांग की थी, तब नयी पॉलिसी लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. गौरतलब है टेक्सटाइल पॉलिसी 2016 में बनी थी, जो 18.9.2021 तक के लिए ही लागू की गयी थी. बाद में इसे 18.9.2022 व फिर 18.9.2023 तक के लिए अवधि विस्तार दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें