झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए सोमवार (5 जनवरी) का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. इस दिन झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सदन में विश्वासमत हासिल करेंगे. चंपाई सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हैदराबाद भेजे गए विधायक रविवार (4 फरवरी) की रात को रांची लौट रहे हैं. चंपाई सोरेन के लिए राहत की बात है कि झामुमो के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने उनको समर्थन का ऐलान कर दिया है. लेकिन, चिंता की बात यह है कि लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार के सामने कई शर्तें भी रख दीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें