Jharkhand Ka Mausam: झारखंड को अभी वर्षा से राहत मिलने वाली नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में अगले 5 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होती रहेगी. मौसम केंद्र रांची ने 2 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
2 जुलाई को इन 4 जिलों में बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि अगले 5 दिन तक पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. लेकिन, हर दिन कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को चतरा, लातेहार, हजारीबाग और रामगढ़ में बहुत भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.
3 जुलाई को आधा दर्जन जिलों में होगी भारी बारिश
अभिषेक आनंद ने बताया कि 3 जुलाई को उत्तर पश्चिमी एवं उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार और लोहरदगा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी.
4 जुलाई को झारखंड में कहां होगी वर्षा, क्या है अलर्ट?
मौसम वैज्ञानिक ने 4 जुलाई 2025 के लिए कहा कि झारखंड के उत्तरी-मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर जिले में भारी वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5 जुलाई को कई जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज जिले में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
झारखंड पर मेहरबान है मानसून, होती रहेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 6 जुलाई को उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 5 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, मानसून अभी झारखंड पर मेहरबान है और आगे भी मानसून की बारिश झारखंड में होती रहेगी.
झारखंड में अब तक 88 फीसदी अधिक बरसा मानसून
मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में अब तक सामान्य से 88 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. झारखंड में 1 जून से 1 जुलाई के बीच 197.8 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. अब तक राज्य में 371.9 मिमी वर्षा हो चुकी है. गढ़वा, गोड्डा, देवघर और पाकुड़ को छोड़ सभी जिलों में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है.
रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले में 650 मिमी से अधिक वर्षा
राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है. इन दोनों जिलों में 600 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.1 सेंटीग्रेड पाकुड़ में रिकॉर्ड किया गया. खूंटी जिले में आज 17 मिमी वर्षा हुई. रांची का अधिकतम तापमान घटकर 26.7 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 40 प्रोपलीन भरे गैस टैंकर में रिसाव से अफरा-तफरी, NH पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम
Kal Ka Mausam: 2 जुलाई को समूचे झारखंड में होगी बारिश, इन 4 जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी
लगातार बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, धान का बिचड़ा और सब्जियां बर्बाद
Jharkhand Crime News: देशी राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, टीएसपीसी उग्रवादी समेत 3 फरार
शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, रजरप्पा मंदिर में झामुमो ने किया हवन-यज्ञ
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह