Jharkhand Liquor Scam: ACB ने कारोबारी विनय सिंह को फिर भेजा नोटिस, 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी की पूछताछ लगातार जारी है. गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे के करीबी कारोबारी विनय सिंह को एसीबी ने फिर से नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पूर्व स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से विनय सिंह पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सके थे.

By Rupali Das | June 5, 2025 7:50 AM
an image

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी ने निलंबित आईएएस विनय चौबे के करीबी कारोबारी विनय कुमार सिंह को फिर से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस बार उन्हें छह जून को एसीबी मुख्यालय में बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम विनय सिंह से विनय चौबे सहित अन्य कारोबार को लेकर पूछताछ करेगी.

30 मई को नहीं हो पायी थी पूछताछ

मालूम हो कि इससे पूर्व एसीबी ने 26 मई को विनय कुमार सिंह को नोटिस भेजा था. उन्हें 30 मई की सुबह 11.30 बजे पूछताछ के लिए आने को कहा गया था. लेकिन वह एसीबी मुख्यालय नहीं पहुंच सके. उनके प्रतिनिधियों ने एसीबी को जानकारी दी थी कि वह बीमार हैं और इन दिनों बाहर रह रहे हैं. इसलिए वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे. इस कारण एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें फिर से नोटिस जारी करने का निर्णय लिया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन्हें भेजा जायेगा दोबारा नोटिस

बता दें कि 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला मामले में एसीबी की पूछताछ लगातार जारी है. एसीबी ने इस मामले में मैनपावर सप्लाई करनेवाली कंपनी मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्यूरिटी के तीन अधिकारियों को भी नोटिस भेजा था. लेकिन ये अधिकारी मंगलवार को एसीबी मुख्यालय नहीं पहुंचे. इस कारण इनसे पूछताछ नहीं हो सकी. इन्हें भी एसीबी दोबारा नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलायेगी. इन अधिकारियों में जगन ठाकुराम देशाई, कमल जगन देसाई और शीतल जगन देसाई शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें रांची की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती का 85 साल की उम्र में निधन

26 मई को भेजा गया था नोटिस

बताया गया कि इन सभी को 26 मई को महाराष्ट्र के थाने एरिया स्थित कंपनी के पते पर नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तीन जून को सुबह 10.30 बजे एसीबी मुख्यालय बुलाया गया था. लेकिन एसीबी के अधिकारियों ने तीनों के आने की पुष्टि नहीं की है. 

इसे भी पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासियों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर, रांची में सड़क जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version