Jharkhand Liquor Scam: शराब घोटाले की जांच तेज, ACB ने 15 अफसरों और कारोबारियों को भेजा नोटिस

Jharkhand Liquor Scam: शराब घोटाले में जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. एसीबी ने 15 लोगों को केस के बारे में पूछताछ करने के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस सभी के कंपनी के पते पर भेजा गया है. अगले सप्ताह सभी को एसीबी कार्यालय आना होगा.

By Rupali Das | June 2, 2025 2:37 PM
an image

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले मामले में एसीबी का एक्शन लगातार जारी है. एसीबी ने अपने जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब इस केस में कई लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. इनमें उत्पाद सचिव मनोज कुमार, तत्कालीन आयुक्त व वर्तमान में सेवानिवृत्त अमित प्रकाश सहित 15 शामिल हैं. सभी को अलग-अलग तारीख पर अगले सप्ताह पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया गया है.

कंपनी के पते पर भेजा गया नोटिस

सूत्रों के अनुसार, एसीबी ने गुड़गांव स्थित एटुजेड इंफ्रा सर्विस के एमडी अमित इंद्रसेन मित्तल, दीपाली मित्तल, मनोज तिवारी, अरुण गौढ़, ऋतु गोयल, परमात्मा सिंह राठौर और चेयरपर्सन प्रतिमा खन्ना को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा नोटिस प्राप्त करने वालों में मेसर्स इगल हंटर सॉल्यूशन के डायरेक्टर दक्ष लोहिया, सरोज लोहिया, महाराजा सिंह, ब्रिज हरि संधु और मेसर्स प्राइम वन वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव जैन और राजीव द्विवेदी के नाम भी शामिल हैं. सभी को उनके कंपनी के पते पर नोटिस भेजा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या है मामला

मालूम हो कि शराब घोटाले के प्रारंभिक जांच में एसीबी को यह पता चला था कि शराब व्यवसाय से जुड़ी दो मैनपावर सप्लाई कंपनियों मार्शन और विजन ने फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर काम लिया था. इसके बाद इन कंपनियों ने मिलकर सरकार को 38 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया. इस मामले में जांच के दौरान तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को जिम्मेदार पाया गया था. फिलहाल, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Champai Soren: अब संथाली भाषा को मिलेगी डिजिटल पहचान, चंपाई सोरेन ने किया ASECA वेबसाइट का उद्घाटन

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने चाईबासा कोर्ट के गैर-जमानती वारंट को दी चुनौती, हाईकोर्ट में दायर की अपील

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू, बिजली विभाग ने किया इन जगहों का निरीक्षण, दिये ये निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version