Jharkhand Liquor Scam: RIMS में एडमिट IAS विनय चौबे के लिए मेडिकल टीम गठित, खा रहे हैं घर का खाना
Jharkhand Liquor Scam: 100 करोड़ के झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की मेडिकल टीम गठित की गयी है. ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद विनय चौबे को रांची की होटवार जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया था. वे फिलहाल घर का बना खाना खा रहे हैं.
By Guru Swarup Mishra | May 23, 2025 8:24 PM
Jharkhand Liquor Scam: रांची-रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती आईएएस अधिकारी विनय चौबे के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. टीम में मेडिसिन से डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया और डॉ अजीत डुंगडुंग, नेफ्रोलॉजी से डॉ प्रज्ञा पंत घोष और कार्डियोलॉजी से डॉ मृणाल कुंज शामिल हैं. 100 करोड़ के शराब घोटाले में 21 मई को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें होटवार जेल (बिरसा मुंडा कारागार) भेजा गया था.
ब्लड प्रेशर की शिकायत पर रिम्स में भर्ती हैं विनय चौबे
नेफ्रोलॉजी की डॉ प्रज्ञा पंत घोष ने कहा कि विनय चौबे के ब्लड और यूरिन की जांच रिपोर्ट आने के बाद दवा में बदलाव की आवश्यकता होने पर उसे बदला जा सकता है. गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार से आईएएस विनय चौबे को रिम्स लाया गया था. उनकी प्रारंभिक जांच सेंट्रल इमरजेंसी में की गयी. इसके बाद उन्हें डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया की देखरेख में भर्ती किया गया. ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत के बाद उन्हें रिम्स लाया गया था. पहले से विनय चौबे को किडनी की भी समस्या है.
जेल प्रशासन की अनुमति पर विनय चौबे को घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गयी है. उनके घर से सुबह से रात तक का खाना आता है. बीमारी के हिसाब से उनकी डाइट तय की गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।