पिछले चुनाव में चतरा से सबसे अधिक प्रत्याशी :
पिछले चुनाव में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी चतरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. चतरा में 26 में से 18 प्रत्याशी को एक फीसदी से कम वोट मिले थे. चतरा में भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के प्रत्याशी की जमानत नहीं बची थी. सबसे कम नौ प्रत्याशी सिंहभूम में थे. सिंहभूम में कांग्रेस व भाजपा को छोड़ सभी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी थी. सिंहभूम में कुल नौ में चार प्रत्याशियों को एक फीसदी से कम वोट मिले थे. सिंहभूम में 2.76 फीसदी लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. सिंहभूम में नौ में सात प्रत्याशी को नोटा से भी कम वोट मिला था.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के खूंटी में वाहनों की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश, सोना व एक किलो चांदी बरामद
जमशेदपुर में 23 तो धनबाद व रांची में 20-20 प्रत्याशी
जमशेदपुर में 23 और रांची व धनबाद से 20-20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. जमशेदपुर में 23 में से 21 प्रत्याशी को एक फीसदी से कम वोट मिला था. सबकी जमानत जब्त हो गयी थी. रांची में 20 में 17 और धनबाद में 18 प्रत्याशी को एक फीसदी से कम वोट मिले थे. पिछले चुनाव में रांची से पांच बार सांसद रह चुके रामटहल चौधरी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था. रामटहल चौधरी को 2.39 फीसदी वोट मिला था. ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में भाजपा ने रामटहल चौधरी की जगह संजय सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया था.
आठ लोकसभा सीट पर नोटा को एक फीसदी से अधिक वोट
राज्य में पिछले चुनाव में आठ लोकसभा सीट पर एक फीसदी से अधिक लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. सिंहभूम में सबसे अधिक 2.76 फीसदी लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. जबकि खूंटी में 2.55, गिरिडीह में 1.78, कोडरमा में 2.58, गोड्डा में 1.56 , दुमका में 1.4 व राजमहल में 1.23 फीसदी लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था.
लोकसभा क्षेत्र- कुल प्रत्याशी एक फीसदी से कम वोट मिले
राजमहल 14 09
दुमका 15 09
गोड्डा 13 08
चतरा 26 18
कोडरमा 14 11
गिरिडीह 15 13
धनबाद 20 18
रांची 20 17
जमशेदपुर 21 19
सिंहभूम 09 04
खूंटी 11 07
लाेहरदगा 14 08
पलामू 19 12
हजारीबाग 16 11