झामुमो के विधायकों-सांसदों की बैठक आज, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद, बनायी जायेगी लोकसभा चुनाव की रणनीति

झामुमो की बैठक में सभी 14 सीट कैसे इंडिया गठबंधन के खाते में आये इस पर राय ली जायेगी. विधायकों की बात भी सुनी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2024 8:49 AM
an image

रांची : झामुमो ने पांच अप्रैल को सीएम आवास में विधायक दल की बैठक बुलायी है. बैठक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत सभी विधायक व राज्यसभा के सांसद भी उपस्थित रहेंगे. दिन के 11 बजे से बैठक आरंभ होगी. बैठक में विधायकों से जहां राय ली जायेगी वहीं सभी राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत की रणनीति भी बनायी जायेगी. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि विधायकों के साथ वर्तमान चुनाव व राजनीतिक हालात पर चर्चा की जायेगी.

राज्य की सभी 14 सीट कैसे इंडिया गठबंधन के खाते में आये इस पर राय ली जायेगी. विधायकों की सुनी जायेगी. वहीं जीत सुनिश्चित करने के लिए किस विधायक को अपने क्षेत्र में क्या करना है, इसका टास्क भी दिया जायेगा. गौरतलब है कि झामुमो ने गुरुवार को गिरिडीह और दुमका सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इन दोनों सीटों पर वर्तमान विधायकों को ही प्रत्याशियों बनाया गया है. अब सिंहभूम, राजमहल व जमशेदपुर सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए करें ठोस कार्रवाई, बोले झारखंड के सीईओ के रवि कुमार

श्री पांडेय ने बताया कि बैठक में ही विधायकों को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टास्क दिया जायेगा. कौन विधायक पार्टी का काम देखेंगे, कौन प्रचार की कमान संभालेंगे. कई विधायकों को अपने क्षेत्र के अलावा पूरे लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी भी दी जायेगी. चुनाव की घोषणा होने के बाद विधायकों संग यह पहली बैठक होने जा रही है. इसके पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरकार गठन के समय बैठक हुई थी. श्री पांडेय ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

सीएम ने नलिन और मथुरा को दी शुभकामनाएं

रांची. मुख्यमंंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन एवं गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएं. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version