झारखंड के नौकरशाहों को हमेशा रास आती रही है राजनीति, नौकरी छोड़ कई लड़ चुके हैं चुनाव

झारखंड में स्वास्थ्य सचिव और झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के चेयरमैन रहे बीके चौहान ने वीआरएस लेकर हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2024 11:43 AM
an image

रांची, विवेक चंद्र : झारखंड के नौकरशाहों की राजनीति में काफी दिलचस्पी रही है. यही वजह है कि वर्षों तक जनता के सेवक बने रहने के बाद अफसर राजनीति में भी अपना कैरियर बना रहे हैं. यहां के अफसरों को राजनीति बहुत रास आती है. राज्य गठन के बाद दर्जन भर से अधिक बड़े अधिकारी राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इनमें से करीब आधा दर्जन अफसरों ने चुनावी दंगल में जीत भी हासिल की है. हालांकि, राज्य में सांसद व विधायक का चुनाव लड़ना अधिकारियों के लिए नयी बात नहीं है.

दूसरे राज्यों में भी लड़ा है चुनाव :

झारखंड में अधिकारी के रूप में काम करने के बाद कई लोगों ने देश के दूसरे राज्य में जाकर चुनाव लड़ा है. झारखंड में स्वास्थ्य सचिव और झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के चेयरमैन रहे बीके चौहान ने वीआरएस लेकर हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ा. भाजपा के टिकट पर विधायक भी बने. राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष रहे राजीव रंजन बिहार के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर विधायक बने. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये.

Also Read: झारखंड के चतरा और धनबाद लोकसभा सीट से क्यों कटा इन दिग्गजों का पत्ता, ये है इसकी बड़ी वजह

इस बार भी चुनाव में किस्मत आजमायेंगे अफसर :

आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी कई अफसर अपनी किस्मत आजमायेंगे. लोकसभा चुनाव से पूर्व मत्स्य निदेशक राजीव कुमार ने दावेदारी पेश कर दी है. वह चतरा से चुनाव लड़ेंगे. कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय सिंह भी भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं. वह कोल्हान की किसी विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं. हाल ही में डीआइजी पद से रिटायर संजय रंजन ने भी आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

नौकरी छोड़ राजनीति में उतरने वाले अफसर :

बंदी उरांव, यशवंत सिन्हा, डॉ रामेश्वर उरांव, अमिताभ चौधरी, डॉ अजय कुमार, बीडी राम, राजीव कुमार, जेबी तुबिद, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव भगत, डॉ अरुण उरांव, लंबोदर महतो, बीके चौहान, राजीव रंजन, सभापति कुशवाहा, सुबोध प्रसाद, राजीव कुमार व सुचित्रा सिन्हा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version