Jharkhand: चांडिल के अति नक्सल प्रभावित गांव टुरु में गला रेत कर व्यक्ति की हत्या

चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव टुरु में गला रेत कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान टुरु गांव के माहली टोला निवासी 55 वर्षीय गुरुपद महली के रूप में किया गया है.

By Rahul Kumar | July 1, 2022 2:19 PM
an image

Saraikela-Kharsawan News: चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव टुरु में गला रेत कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान टुरु गांव के माहली टोला निवासी 55 वर्षीय गुरुपद महली के रूप में किया गया है.

साप्ताहिक बाजार से लौटते वक्त हुई हत्या

जानकारी के अनुसार गुरुपद महली बांस से सुप,टोकरी बनाने और बेचने का काम किया करता था. वह बांस से बने सुप टोकरी बेचने के लिए हेंसाकोचा के साप्ताहिक हाट बेचने के लिए गया हुआ था. हेंसाकोचा साप्ताहिक हाट से बेच कर वापस अपने घर जाने के दौरान टुरु हेंसाकोचा के बीच रास्ते पर घात लगाये बैठे अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. गुरुपद माहली का शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजन को दिया. इसके बाद हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी गई.

आज पहुंची पुलिस

पुलिस को जानकारी देने के बाद भी पुलिस आज पहुंची. मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया घटना को लेकर आस-पास के लोग एवं उनके परिजन से पूछताछ किया है,लेकिन हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version