VIDEO : धनतेरस को लेकर सजा बाजार, ऐसे बर्तनों व साज-सज्जा के सामग्रियों की भारी डिमांड

सुख-समृद्धि और शांति के लिए घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाया जाता है और रंगोली बनायी जाती है. परंपरा के अनुसार शुभ अवसरों पर दरवाजे पर आम के पत्तों और फूलों से बना वंदनवार सजाया जाता है. लेकिन अब रेडिमेड वंदनवार, रंगोली, दिया, लाईट और झालर का प्रचलन बढ़ गया है.

By Vikash Kumar Upadhyay | November 10, 2023 12:56 PM
feature

दिवाली से ठीक पहले लोग धनतेरस का पर्व मनाते हैं ऐसे में धनतेरस को लेकर बर्तन का बाजार चमक भी उठा है. पीतल, तांबा और कांसा के बर्तनों की विशाल रेंज बाजार में उपलब्ध हैं. स्टील के अलावा पीतल के बर्तन सेट भी खूब बिक रहे हैं. नक्काशी किये गये बर्तनों के अलावा आकर्षक लुक के बर्तन काफी पसंद किये जा रहे हैं. सोने चांदी के अलावा पीतल के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खूब बिक रही हैं. तांबा की बोतल और जग की बाजारों में बेहद डिमांड है. पीतल और स्टील में डिजाइन बर्तन को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version