पहलगाम हमले के लिए झारखंड के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया

Jharkhand Minister Blames PM Modi for Pahalgam Attack: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जब-जब प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, देश में आतंकवादी हमला होता है. उन्होंने पीएम मोदी की मधुबनी की जनसभा पर भी तंज कसा है.

By Mithilesh Jha | April 24, 2025 4:39 PM
an image

Jharkhand Minister Blames PM Modi for Pahalgam Attack| रांची, रुपाली दास : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा विवादित बयान दिया है. इरफान अंसारी ने रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बयान दिया. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में जब यह आतंकी घटना हो रही थी, उस वक्त पीएम मोदी विदेश में सो रहे थे. पीएम जब-जब विदेश जाते हैं, आतंकवादी भारत में घटना को अंजाम देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की जनसभा को लेकर भी इरफान ने बयान दिया है. कहा कि सिर्फ पहलगाम नहीं, पूरे देश में मातम है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार में वोट मांगने निकले हैं. एक तरफ पूरा देश हमारे लोगों पर हुए हमले से आक्रोशित है और कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर ठहाका लगा रहे हैं. यही इनके लिए राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद की परिभाषा है.

हमले को हिंदू-मुसलमान का रंग दे रही भाजपा- स्वास्थ्य मंत्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा इस मामले को हिंदू-मुसलमान का रंग देने की कोशिश कर रही है. इरफान अंसारी ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं थी. जिन लोगों ने निर्दोष पर्यटकों को मारा, वे किसी पार्टी या धर्म के नहीं थे. मैं बार-बार बोल रहा हूं कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती. इरफान अंसारी ने जोर देकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- पीएम मोदी हैं हमले के लिए जिम्मेदार

अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. डॉ इरफान ने कहा, ‘वहां का माहौल कितना अच्छा था. कश्मीर के लोग कमा-खा रहे थे. उनके बच्चे पढ़ने जा रहे थे. करीब 6 साल बाद फिर एक बार पर्यटकों ने कश्मीर जाना शुरू किया था. इस हमले से उन लोगों का कितना नुकसान हुआ है, इस बात पर विचार किया जाना चाहिए.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार करे ठोस कार्रवाई – इरफान अंसारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर भी साझा किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पूरा देश गमगीन है. देश के लोग प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से मांग कर रहे हैं कि वे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का बदला लें. उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करने की बजाय उनसे आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.’

आतंकवादियों को माकूल जवाब दे सरकार- इरफान अंसारी

झारखंड के मंत्री ने कहा, ‘हमारे लोगों पर हमला करने वाले आतंकी मानव जाति के लिए कलंक हैं. उन्हें उनकी ही भाषा में माकूल जवाब देने की जरूरत है, ताकि हमारे देश पर बुरी नजर रखने वालों की रूह कांप उठे. पूरा देश और कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. आप सेना को बदला लेने का आदेश दें, तभी पीड़ित परिवारों को उचित न्याय मिल सकता है.’

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: मौसम विभाग से आयी राहत भरी खबर, झारखंड में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान

Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंईयां सम्मान योजना : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी, ऐसे करें आवेदन

पहलगाम के आतंकियों की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी, बोले बाबूलाल मरांडी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version