हमले को हिंदू-मुसलमान का रंग दे रही भाजपा- स्वास्थ्य मंत्री
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा इस मामले को हिंदू-मुसलमान का रंग देने की कोशिश कर रही है. इरफान अंसारी ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं थी. जिन लोगों ने निर्दोष पर्यटकों को मारा, वे किसी पार्टी या धर्म के नहीं थे. मैं बार-बार बोल रहा हूं कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती. इरफान अंसारी ने जोर देकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री बोले- पीएम मोदी हैं हमले के लिए जिम्मेदार
अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. डॉ इरफान ने कहा, ‘वहां का माहौल कितना अच्छा था. कश्मीर के लोग कमा-खा रहे थे. उनके बच्चे पढ़ने जा रहे थे. करीब 6 साल बाद फिर एक बार पर्यटकों ने कश्मीर जाना शुरू किया था. इस हमले से उन लोगों का कितना नुकसान हुआ है, इस बात पर विचार किया जाना चाहिए.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र सरकार करे ठोस कार्रवाई – इरफान अंसारी
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर भी साझा किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पूरा देश गमगीन है. देश के लोग प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से मांग कर रहे हैं कि वे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का बदला लें. उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करने की बजाय उनसे आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.’
आतंकवादियों को माकूल जवाब दे सरकार- इरफान अंसारी
झारखंड के मंत्री ने कहा, ‘हमारे लोगों पर हमला करने वाले आतंकी मानव जाति के लिए कलंक हैं. उन्हें उनकी ही भाषा में माकूल जवाब देने की जरूरत है, ताकि हमारे देश पर बुरी नजर रखने वालों की रूह कांप उठे. पूरा देश और कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. आप सेना को बदला लेने का आदेश दें, तभी पीड़ित परिवारों को उचित न्याय मिल सकता है.’
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Ka Mausam: मौसम विभाग से आयी राहत भरी खबर, झारखंड में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान
Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
मंईयां सम्मान योजना : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी, ऐसे करें आवेदन
पहलगाम के आतंकियों की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी, बोले बाबूलाल मरांडी