Jharkhand Monsoon Session 2025: रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त 2025 से शुरू होगा. सात अगस्त तक चलेगा. इस दौरान दो दिनों का अवकाश है. इस मानसून सत्र में सिर्फ पांच कार्यदिवस होंगे. मंगलवार को षष्ठम् झारखंड विधानसभा के तृतीय मानसून सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके अनुसार चार अगस्त को सदन में प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा. पांच अगस्त को प्रथम अनुपूरक बजट पारित हो जाएगा.
दो और तीन अगस्त को रहेगा अवकाश
झारखंड विधानसभा में एक अगस्त को शपथ ग्रहण (यदि हो तो), शोक प्रकाश (यदि हो तो) और विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणीकृत प्रतियां सभा पटल पर रखी जाएंगी. दो अगस्त और तीन अगस्त को मानसून सत्र नहीं चलेगा. दोनों दिन अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें: नहीं जा पा रहे बाबा धाम, ‘प्रसादम् सेवा’ से घर बैठे पाएं भोलेनाथ का प्रसाद, जानिए कैसे
पांच अगस्त को पारित होगा प्रथम अनुपूरक बजट
चार अगस्त को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल होगा. सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. पांच अगस्त को प्रश्नकाल रहेगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद और मतदान के बाद इसे पारित किया जाएगा. छह अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो तो) होंगे. आखिरी दिन सात अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो तो) एवं गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) होंगे. इसके साथ ही मानसून का यह छोटा सत्र संपन्न हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें