रांची, अमन तिवारी : पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का बंकर ध्वस्त करने के साथ ही गोला-बारूद नष्ट कर दिया था. इसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने एसटीएफ में एसॉल्ट ग्रुप 22 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और गौतम पासवान की हत्या की थी. इस बात का खुलासा घटना को लेकर चाईबासा पुलिस द्वारा रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट एसटीएफ एसॉल्ट ग्रुप 22 के हवलदार दामोदर महतो के बयान के आधार पर तैयार किया गया है. हवलदार ने अपने बयान में कहा है कि 14 अगस्त को घटना के दौरान वह तुंबाहाका गांव की एक पहाड़ी पर था. इस दौरान जवानों को तीन पोस्ट बनाकर तैनात किया गया था. पोस्ट नंबर एक में वह, सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, गौतम पासवान सहित अन्य लोग थे. इसी दौरान शाम के करीब सात बजे नक्सलियों ने अचानक ब्रस्ट फायर कर दिया. इसमें अमित तिवारी और गौतम पासवान को गोली लग गयी.
संबंधित खबर
और खबरें