लोहरदगा के सेरेंगदाग में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर को फूंका, रवींद्र गंझू के दस्ते पर लगा आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर संवेदक ने किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया है. निर्माण कार्य संवेदक मिथुन साहू द्वारा कार्य कराया जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात्रि में रवींद्र गझू अपने दस्ता के साथ 15 से 20 की संख्या में कार्य स्थल पर पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2023 1:20 AM
feature

लोहरदगा जिला के नक्सल प्रभावित सरेंगदाग थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुनदाग नदी में चल रहे पुल निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि रविवार रात्रि लगभग 12 बजे पुनदाग नदी में बन रहे चार स्पेन पुल निर्माण पर कार्य कर रहे दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. निर्माण कार्य स्थल पर ट्रैक्टर के माध्यम से गड्ढे का पानी सुखाने का कार्य चल रहा था.

जिसको नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर संवेदक ने किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया है. निर्माण कार्य संवेदक मिथुन साहू द्वारा कार्य कराया जा रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात्रि में रवींद्र गझू अपने दस्ता के साथ 15 से 20 की संख्या में कार्य स्थल पर पहुंचा. उग्रवादियों ने सबसे पहले मजदूरों के बीच मुंशी की खोज की. मुंशी के नहीं रहने पर मजदूरों को पिटाई करने की बात हो रही थी.

लेकिन संगठन के बीच से एक नक्सली ने कहा कि मजदूरों की कोई गलती नहीं है. कोई मजदूरों को नहीं मारेगा. मजदूरों को कहा गया कि बगैर अनुमति का कोई काम नहीं करेगा. मामले की सूचना मिलने पर अभियान एसपी दीपक पाण्डेय एवं सीआरपीएफ के जवान तथा सेरेंगदाग थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. उग्रवादियों की धर पकड़ के लिये छापामारी अभियान तेज कर दिया गया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी उग्रवादी पेशरार की ओर चले गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version