Jharkhand New DGP: नए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संभाला पदभार, बोले-ड्रग्स और साइबर क्राइम के खिलाफ अपनाएंगे कड़ा रुख
झारखंड सरकार ने फेरबदल करते हुए अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाया है. अनुराग गुप्ता इससे पहले डीजी सीआईडी का पदभार संभाल रहे थे. वहीं पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
By Kunal Kishore | July 26, 2024 7:24 PM
Jharkhand New DGP : झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आज रांची में झारखंड पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया. अनुराग गुप्ता का स्वागत पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान अजय कुमार ने गुलदस्ता दे कर कार्यालय में स्वागत किया. बता दें शुक्रवार को गृह और कारा विभाग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी. अनुराग गुप्ता इससे पहले डीजी सीआईडी थे लेकिन उन्हें प्रमोट कर डीजीपी बनाया गया. अनुराग गुप्ता फिलहाल डीजी सीआईडी का कार्य भी संभालेंगे. वहीं पूर्व डीजीपी अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरशन का अध्यक्ष बनाया गया है.
नए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गिनाई अपनी प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए बताया कि संगठित अपराध, साइबर क्राइम, महिलाओं के प्रति अपराध, ड्रग्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि अपराध, विधि व्यवस्था, आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पुलिस की आंतरिक व्यवस्था को सुढृढ़ बनाना, नए पुलिस कर्मियों की भर्ती और पुलिस का प्रमोशन शामिल है. अनुराग गुप्ता ने पुलिस की स्पेशल ट्रेंनिग पर जोर दिया.
थानों में पुलिस के बुरे बर्ताव पर खैर नहीं
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पुलिस थानों में पुलिस का आम लोगों के साथ अच्छा बर्ताव, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ संवेदन शीलता दिखाना उनकी उच्च प्राथमिकता में शामिल है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।