Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली हुई महंगी, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपए, किसानों को बड़ी राहत

Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली महंगी हो गयी है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आज बुधवार को नयी बिजली टैरिफ की घोषणा कर दी. झारखंड के ग्रामीण उपभोक्ताओं को जहां प्रति यूनिट बिजली के 6.70 रुपए देने होंगे, वहीं शहरी उपभोक्ताओं को 6.85 रुपए देने होंगे. नयी टैरिफ में किसानों को बड़ी राहत दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | April 30, 2025 3:35 PM
an image

Jharkhand New Electricity Tariff: रांची, सुनील चौधरी-झारखंड में बिजली महंगी हो गयी है. नयी बिजली टैरिफ की घोषणा आज बुधवार को कर दी गयी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जानकारी दी है कि शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली टैरिफ 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ गयी है. ग्रामीण उपभोक्ता की दर में 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गयी है. ग्रामीणों को जहां प्रति यूनिट 6.70 रुपए देंगे, वहीं शहरी उपभोक्ताओं को 6.85 रुपए देने होंगे. कृषि उपभोक्ताओं के लिए नयी टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है. किसी भी उपभोक्ता से मीटर रेंट नहीं लिया जाएगा.

बिजली दरों में की गयी है मामूली बढ़ोत्तरी


ग्रामीण घरेलू बिजली 40 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई है. शहरी घरेलू बिजली 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई है. झारखंड में बिजली दरों में मामूली बढ़ोत्तरी की गयी है, लेकिन किसानों को राहत दी गयी है. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की बिजली की नयी टैरिफ के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा यह आदेश जारी किया गया.

नयी बिजली टैरिफ की खास बातें

  1. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने JBVNL के वित्तीय वर्ष (FY) 2023-24 के True-up, FY 2024-25 के APR और FY 2025-26 के ARR को स्वीकृति दी है.
  2. FY 2023-24 के लिए JBVNL ने 10,847.70 करोड़ रुपये की ARR मांगी थी, जबकि आयोग ने 7,854.64 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है.
  3. FY 2024-25 के लिए 10,405.84 करोड़ रुपये और FY 2025-26 के लिए 11,444.90 करोड़ रुपये की मांग के मुकाबले आयोग ने क्रमशः 7,981.30 करोड़ रुपये और 8,980.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
  4. प्रस्तावित वितरण हानि 31.26% (FY 2023-24), 19% (FY 2024-25 और FY 2025-26) के मुकाबले आयोग ने तीनों वर्षों के लिए 13% वितरण हानि मान्य की है.
  5. JBVNL ने 40.02% टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, पर आयोग ने केवल 6.34% की वृद्धि की मंजूरी दी है.
  6. कृषि उपभोक्ताओं के लिए नयी टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.
  7. सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए आयोग ने सौर समय (9:00 AM से 4:00 PM) में ₹7.31/यूनिट और गैर-सौर समय में ₹8.77/यूनिट की दर तय की है.
  8. ग्रीन एनर्जी टैरिफ के लिए प्रस्तावित ₹8.375/यूनिट की जगह आयोग ने स्वीकृत टैरिफ + ₹0.60/यूनिट की दर मंजूर की है.
  9. उपभोक्ता यदि 5 दिनों के भीतर बिल भुगतान करते हैं तो उन्हें कुल बिल पर 2% की छूट मिलेगी.
  10. 65% से अधिक लोड फैक्टर वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 15% की छूट मिलेगी.
  11. रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए ग्रॉस मीटरिंग के लिए ₹4.16/किलोवॉट-घंटा और नेट मीटरिंग के लिए ₹3.80/किलोवॉट-घंटा की दर मंजूर की गई है.
  12. किसी भी उपभोक्ता से मीटर रेंट नहीं लिया जाएगा.
  13. फिक्स्ड चार्ज की पूरी वसूली के लिए HT उपभोक्ताओं को 23 घंटे और LT उपभोक्ताओं को 21 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी.
  14. आयोग ने JBVNL को निर्देश दिया है कि बिजली न मिलने की अवधि के लिए फिक्स्ड चार्ज का स्वतः समायोजन उपभोक्ताओं को बिलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मिल सके.
  15. प्रीपेड स्मार्ट मीटर अपनाने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज में 3% (लगभग ₹0.20/यूनिट) की छूट मिलेगी और एक महीने के भीतर पूरी सुरक्षा जमा राशि लौटाई जाएगी या बिल में समायोजित की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें e-KYC

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version