आज रांची आयेगी वित्त आयोग की टीम, पतरातू समेत इन जगहों का करेगी भ्रमण, 30 को बैठक

Jharkhand News: 16वें वित्त आयोग की 14 सदस्यीय टीम आज बुधवार को 4 दिवसीय दौरे पर रांची आयेगी. टीम आज राजधानी व आसपास के इलाकों का भ्रमण करेगी. कल 29 मई को टीम देवघर जायेगी. वहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद टीम प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी.

By Dipali Kumari | May 28, 2025 8:58 AM
feature

Jharkhand News: 16वें वित्त आयोग की 14 सदस्यीय टीम आज बुधवार को अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 4 दिवसीय दौरे पर रांची आयेगी. टीम आज राजधानी व आसपास के इलाकों का भ्रमण करेगी. इस दौरान टीम सबसे पहले पतरातू डैम और फिर शाम में जेल परिसर स्थित बिरसा मुंडा म्यूजियम का भ्रमण करेगी. जेल परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा.

बैद्यनाथ धाम में पूजा करेगी टीम

कल 29 मई को टीम देवघर जायेगी. वहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद टीम प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद 30 मई को टीम वापस रांची लौटेगी और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगी. उसके बाद राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड सरकार करेगी विशेष मांग

इस बैठक में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में झारखंड सरकार वित्त आयोग से पूर्वोत्तर राज्यों को मिलने वाली विशेष सहायता झारखंड को भी देने की मांग करेगी.

राजनीतिक दलों के साथ भी होगी बैठक

इसके बाद आयोग की टीम राज्य के राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करेगी. शुक्रवार की रात राज्य सरकार द्वारा टीम के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा. वहीं 31 मई शनिवार को आयोग की टीम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें

डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के लिए केंद्र ने फिर भेजा पत्र, कहा- हो रहा नियम उल्लंघन

Rath Yatra 2025: पुरी से आयेगी रस्सी और विग्रह के वस्त्र, मौसीबाड़ी में बंटेगा विशेष भोग

Dhanbad News : धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने संभाला पदभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version