बैद्यनाथ धाम में पूजा करेगी टीम
कल 29 मई को टीम देवघर जायेगी. वहां बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद टीम प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद 30 मई को टीम वापस रांची लौटेगी और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगी. उसके बाद राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंड सरकार करेगी विशेष मांग
इस बैठक में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में झारखंड सरकार वित्त आयोग से पूर्वोत्तर राज्यों को मिलने वाली विशेष सहायता झारखंड को भी देने की मांग करेगी.
राजनीतिक दलों के साथ भी होगी बैठक
इसके बाद आयोग की टीम राज्य के राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करेगी. शुक्रवार की रात राज्य सरकार द्वारा टीम के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा. वहीं 31 मई शनिवार को आयोग की टीम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें
डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के लिए केंद्र ने फिर भेजा पत्र, कहा- हो रहा नियम उल्लंघन
Rath Yatra 2025: पुरी से आयेगी रस्सी और विग्रह के वस्त्र, मौसीबाड़ी में बंटेगा विशेष भोग
Dhanbad News : धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने संभाला पदभार