झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज से, मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अब 4 को
Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हो रहा है. 30 अगस्त से शुरू हो रहा कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा.
By Mithilesh Jha | August 30, 2024 8:40 AM
Jharkhand News: झारखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम एक बार फिर शुरू हो रहा है. 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी जिलों की पंचायतों में कार्यक्रम होगा. रांची के सभी प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में भी शिविर लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल पाये.
इन योजनाओं के लिए शिविर में लिए जाएंगे आवेदन
वहीं, शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए भी आवेदन लिये जायेंगे.
30-31 अगस्त को रांची नगर निगम के इन क्षेत्रों में लगेगा शिविर
ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण और शिकायतों का निवारण भी किया जायेगा. रांची निगम क्षेत्र में 30 अगस्त को वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार में और 31 अगस्त को वार्ड संख्या पांच, छह, सात और आठ में शिविर लगाये जायेंगे.
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अब 4 को
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को आयोजित होनेवाले झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम टल गया है. इसके पीछे वजह रामदास सोरेन के शपथ ग्रहण को बताया गया है. वहीं, सरकार में विचार हुआ कि सम्मान योजना का दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में अंतिम कार्यक्रम होना है. इसे वृहत स्तर पर करने का निर्देश रांची जिला प्रशासन को दिया गया है. वहीं, चार सितंबर की नयी तिथि भी तय कर दी गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।