नए साल में रांची आ सकती हैं सारा अली खान, हॉकी इंडिया वीमेंस लीग के उद्घाटन समारोह में होंगी शामिल
Jharkhand News: जनवरी में झारखंड की राजधानी रांची में महिला हॉकी का रोमांच देखने को मिलेगा. इसमें ग्लैमर का तड़का लगाएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान.
By Mithilesh Jha | December 7, 2024 9:41 AM
Jharkhand News: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान झारखंड की राजधानी रांची आने वाली हैं. सारा अली खान 12 जनवरी 2025 से मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में पहली बार आयोजित हो रहे हॉकी इंडिया वीमेन लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकतीं हैं. समारोह में कई अन्य सेलिब्रिटी के भी शामिल होने की उम्मीद है.
लीग में खेले जाएंगे 13 मैच, इन 4 टीमों के बीच होगा मुकाबला
लीग में 13 मैच खेले जायेंगे. लीग में 4 टीमों के बीच मुकाबला होगा. इसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब शामिल हैं. इसमें झारखंड की छह महिला हॉकी खिलाड़ी अपना जलवा दिखायेंगी. सूरमा हॉकी क्लब की ओर से सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, दिल्ली एसजी पाइपर्स से संगीता कुमारी और दीपिका सोरेंग, बंगाल टाइगर्स से ब्यूटी डुंगडुंग और बिनिमा धान खेलेंगी.
12 जनवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला
एचआइएल वीमेन लीग का मुकाबला 13 दिनों तक चलेगा. पहला मुकाबला 12 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर के बीच खेला जायेगा. 17 और 19 जनवरी के मुकाबले राउरकेला में खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट को लेकर हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड ने तैयारियां शुरू कर दी है.
भोलानाथ सिंह बोले- फिर दिखेगा हॉकी का रोमांच
स्टेडियम को दुरुस्त किया जा रहा है. लाइटिंग, एलइडी समेत अन्य उपकरणों का भी ट्रायल लगातार लिया जा रहा है. राजधानी में होटल्स की बुकिंग हो चुकी है. एचआइएल वीमेंस के लिए टीमें 8 जनवरी से रांची पहुंचने लगेंगी. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि तैयारी चल रही है. एक बार फिर से हॉकी का रोमांच यहां देखने को मिलेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।