Jharkhand News: झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी नाराजगी जताने वाले कांग्रेस के 12 में से 8 विधायक रविवार (18 फरवरी) को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं. आलाकमान से अब तक उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है. झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे से मिले चंपाई सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों का दिल्ली आना और पार्टी आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे से उनकी मुलाकात से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. इस विषय में जो भी बात कहनी होगी, वही लोग कहेंगे.
Also Read : झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक खरगे व वेणुगोपाल से मिल कर बतायेंगे अपनी नाराजगी
कोल्हान टाइगर ने खरगे का आभार जताया
कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने भी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद उनकी मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात नहीं हो पाई थी. मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद वह कांग्रेस आलाकमान के प्रति आभार जताने आए थे.
आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी से मुलाकात हुई। pic.twitter.com/RtwlpRlxLf
— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 18, 2024
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी बोले : सरकार से नाराज नहीं विधायक
उधर, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर से जब झारखंड के विधायकों की आलाकमान से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर उनकी कोई नाराजगी नहीं है. कांग्रेस के विधायक अपने नेता से मिलने आए हैं. उनके क्षेत्र की कुछ समस्याएं हैं, जिसके बारे में बात करने के लिए सभी मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने आए हैं.
Also Read : अब तक दूर नहीं हुआ झारखंड कांग्रेस का अंदरूनी मतभेद, 8 विधायक गये दिल्ली
Jharkhand News: क्षेत्र की समस्या लेकर आए हैं झारखंड के विधायक
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि किसी विधायक को सरकार से कोई शिकायत नहीं है. वे अपने क्षेत्र की समस्याएं लेकर दिल्ली आए हैं. उन्हनका पार्टी आलाकमान से मुलाकात का कार्यक्रम है. आलाकमान से मुलाकात के बाद सबकी कोशिश होगी कि उनकी समस्याओं का समाधान हो जाए.
#WATCH | On Jharkhand Congress MLAs visit to Delhi, Congress in-charge for Jharkhand, Ghulam Ahmad Mir says, "They have some issues regarding their constituencies and some issues related to the party, they are not upset with the government. They will meet the party leadership and… pic.twitter.com/UHAbmvnGt8
— ANI (@ANI) February 18, 2024
चार मंत्रियों के खिलाफ एकजुट हुए हैं एक दर्जन विधायक
बता दें कि कांग्रेस विधायकों की नाराजगी चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से ज्यादा इस बात से है कि एक बार फिर उन्हीं चार विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जो हेमंत सोरेन की सरकार में भी मंत्री रहे थे. कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि इन मंत्रियों ने कोई काम नहीं किया.
कांग्रेस विधायकों का आरोप- 4 मंत्रियों ने नहीं किया कोई काम
कांग्रेस के क्षुब्ध विधायकों ने साफ कह दिया है कि इन मंत्रियों ने चार साल में कोई काम नहीं किया. मंत्री बनने के बाद उन्होंने विधायकों के फोन तक उठाने बंद कर दिए. कांग्रेस पार्टी के होते हुए मंत्रियों ने कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास योजनाओं पर कोई काम नहीं किया. इसलिए वे लोग इन्हें फिर से मंत्री बर्दाश्त नहीं करेंगे. इन सभी मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह नए लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए.
कांग्रेस कोटे के 4 मंत्रियों को हटाने की विधायक कर रहे हैं मांग
कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने पहले रांची में चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दिन ही अपनी नाराजगी जता दी थी. 16 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 17 फरवरी को ये लोग दिल्ली पहुंचे और 18 फरवरी को आलाकमान से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई. सभी चार मंत्रियों को हटाने की मांग की. इन विधायकों का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी, तो वे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में नहीं जाएंगे.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह