PHOTOS : टाटीसिल्वे में 60 फीट का रावण धूं-धूं कर जला, देखें कैसे खुद जल उठा कुंभकरण

रांची के टाटीसिल्वे में विजयदशमी के मौके पर रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया. रावण दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई. इसी आतिशबाजी की चिंगारी मात्र से ही कुंभकरण का 55 फीट का पुतला स्वयं धूं-धूं कर जल गया.

By Jaya Bharti | October 25, 2023 3:52 PM
feature

रांची, अनगड़ा :  ईईएफ मैदान टाटीसिल्वे में कलाकार कमल मंडल द्वारा बनाये गये रावण के 60 फीट व कुंभकरण के 55 फीट के पुतले का दहन दशहरा के मौके पर मंगलवार को किया गया. मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारी शक्ति पूजा पूरे विश्व की समृद्धि के लिए हैं. हम गीता का ज्ञान जानते हैं और यह भी जानते हैं कि आईएनएस विक्रांत और तेजस का निर्माण कैसे किया गया. हम भगवान राम की मर्यादा को जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं.

उन्होंने कहा, रावण के दहन के रूप में बस एक पुतले का दहन ना करें, हर बुराई को समाप्त करने का प्रण करें. अब सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हर भारतीय के जीत जैसा है. भगवान राम अब अयोध्या आने ही वाले हैं. रावण का पुतला दहन राॉकेट चलाकर संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल जी, भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार, सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति गोपाल पाठक, डॉ अमर कुमार चौधरी ने किया.

वहीं रावण दहन के दौरान हो रही अतिशबाजी की चिंगारी से कुंभकरण का पुतला स्वयं धूं-धूं कर जल गया. मौके पर 10 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी.

लोगों ने दशानन का दंभ चूर होते हुए देखा. पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गूंज उठा था. यहां दो घंटे लगातार चली आतिशबाजी का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया.

इस अवसर पर आयोजन समिति के शंकर साहू, राजेश्वरनाथ मिश्रा, मनेश महतो, गोविन्द महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, उप प्रमुख वीणा देवी, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, ब्रजेश सिंह, मुखिया नुतन पाहन, सरीता तिर्की, थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, उमेश प्रसाद, सोहन मुंडा, मुकेश महतो, रामसाय मुंडा, कामेश्वर महतो, संजीव सिंह, दूर्गा महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version