Jharkhand News: शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की चुनाव आयोग से शिकायत, कार्रवाई की मांग
Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है. इसमें इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.
By Guru Swarup Mishra | September 10, 2024 7:36 PM
Jharkhand News: रांची-बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया है कि ये राज्य के अधिकारियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इससे अफसरों का मनोबल गिर रहा है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. कैबिनेट सचिव की ओर से इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है.
शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की शिकायत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनने के बाद से लगातार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. कई मुद्दों पर अपनी बातें रख रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की बैठक कर रहे हैं. संगठन की मजबूती को लेकर राज्य के कई जिलों में जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रख रहे हैं. इस बीच इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.
अधिकारियों के खिलाफ दे रहे हैं बयान
झारखंड कैबिनेट सचिव ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाए जाने के बाद लगातार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अधिकारियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इस कारण झारखंड के अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।