Jharkhand News : रांची की नाजिया ने KBC में जीते एक करोड़, मैनहर्ट मामले में रघुवर समेत अन्य पर केस, बसों की बदली गाइडलाइन

Jharkhand News, Nazia Nasim Kbc Winner, Raghuvar Das, Bus Guildelines, Sudesh Mahto: रांची की डोरंडा निवासी नाजिया नसीम ने KBC में एक करोड़ रुपये जीत लिए है. वहीं, मैनहर्ट मामले में रघुवर समेत अन्य पर केस दर्ज कर दिया गया है. इधर, कोरोना से उबर चुके सुदेश ढाई माह बाद फिर संक्रमित पाये गए. वहीं, राज्य सरकार ने बसों को छूट दे दी है. अब जितनी सीट उतने लोग बैठ पायेंगे, इससे भाड़ा में मिलेगी राहत. आइये जानते हैं राज्य की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण खबरें..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 8:02 AM
an image

Jharkhand News, Nazia Nasim Kbc Winner, Raghuvar Das, Bus Guildelines, Sudesh Mahto: रांची की डोरंडा निवासी नाजिया नसीम ने KBC में एक करोड़ रुपये जीत लिए है. वहीं, मैनहर्ट मामले में रघुवर समेत अन्य पर केस दर्ज कर दिया गया है. इधर, कोरोना से उबर चुके सुदेश ढाई माह बाद फिर संक्रमित पाये गए. वहीं, राज्य सरकार ने बसों को छूट दे दी है. अब जितनी सीट उतने लोग बैठ पायेंगे, इससे भाड़ा में मिलेगी राहत. रांची नाजिया नसीम ने KBC में करोड़ रुपये जीत से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.आइये जानते हैं राज्य की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण खबरें..

Posted By: Sumit Kumar Verma

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version