IAS Transfer-Posting: रांची के नए डीसी बने वरुण रंजन, मंजूनाथ भजंत्री से ग्रहण किया पदभार
IAS Transfer-Posting: रांची के नए उपायुक्त के रूप में वरुण रंजन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से पदभार लिया.
By Guru Swarup Mishra | October 15, 2024 5:02 PM
IAS Transfer-Posting: रांची-आईएएस अधिकारी वरुण रंजन रांची के नए डीसी (उपायुक्त) बनाए गए हैं. मंजूनाथ भजंत्री को पिछले दिनों रांची का उपायुक्त बनाया गया था. मंगलवार को रांची के नए उपायुक्त वरुण रंजन ने मंजूनाथ भजंत्री से पदभार ग्रहण किया. वरुण रंजन 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राज्य सरकार की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
चुनाव की घोषणा से पहले तबादला
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाकर वरुण रंजन को नया उपायुक्त बनाया गया है. मंजूनाथ भजंत्री को जेएसएलपीएस का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.
मनरेगा आयुक्त बनाए गए मृत्युंजय कुमार बरणवाल
जेएसएलपीएस के सीईओ के रूप में कार्यरत मृत्युंजय कुमार बरणवाल को स्थानांतरित करते हुए मनरेगा का नया आयुक्त बनाया गया है. हालांकि वे पहले से जेएसएलपीएस के अलावा इसके अतिरिक्त प्रभार में थे.
मंजूनाथ भजंत्री की जगह अब वरुण रंजन
झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन को राज्य सरकार ने मंगलवार को तबादला कर दिया. उन्हें रांची की कमान सौंपी गयी है. मंजूनाथ भजंत्री की जगह उन्हें रांची का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है. राहुल सिन्हा को हटाकर पिछले दिनों मंजूनाथ भजंत्री को रांची जिले की कमान सौंपी गयी थी.
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे
इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयीं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।