“मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा”, सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी

Jharkhand News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल को 100 दिन पूरे होने पर एक बार फिर सरकार पर हमलावर हुए हैं. बाबूलाल मरांडी ने मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राज्य की महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.

By Dipali Kumari | April 3, 2025 1:40 PM
an image

Jharkhand News : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नयी सरकार का गठन हुए 100 दिन से अधिक समय बीत गया है लेकिन कोई सार्थक परिवर्तन देखने को नहीं मिला. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये गये वादों को खोखला बताया है.

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राज्य की महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भरोसा दिलाकर योजना की घोषणा की गयी थी. जब इसे लागू करने का समय आया तो महिलाओं को जटिल नियमों और शर्तों के जाल में उलझा दिया गया. जिससे, अधिकांश महिलाओं को इसका लाभ न मिलें. कागजातों की कमी का बहाना बनाकर लाखों महिलाओं को योजना से वंचित रखा जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बाबूलाल मरांडी बोले रोजगार के वादे केवल चुनावी जुमला

बाबूलाल ने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार देने वाली बात को चुनावी जुमला बताया. उन्होंने कहा कि अब तक नियोजन प्रक्रिया को सशक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. राज्य के लाखों युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और सरकार के पास उनके लिए कोई योजना नहीं है.

राज्य में तेजी से बढ़ रहा अपराध ग्राफ – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, जमीन कब्जा, रंगदारी और संगठित अपराध की घटनाएं अब राज्य में सामान्य होती जा रही हैं. इसके बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. शासन और प्रशासन पूरी तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय हो चुका है.

बाबूलाल मरांडी बोले- सरकार तोड़ रही जनता का भरोसा

बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए राज्य की जनता को गुमराह किया गया. अब जब सत्ता मिल गयी तो सरकार ने राज्य की जनता से मुंह मोड़ लिया है. हेमंत सोरेन सरकार को राज्य की जनता ने विश्वास के साथ दोबारा सत्ता सौंपी थी. लेकिन, सरकार ने बार-बार जनता के विश्वास को तोड़ा है.

इसे भी पढ़ें

पलामू में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीटा फिर कर दिया पुलिस के हवाले

पत्थलगढ़ी आंदोलन को नक्सलियों ने किया था हाईजैक करने का प्रयास, पुलिस की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

साहिबगंज में लकड़ी के मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आसपास के घर भी प्रभावित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version