पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, छात्राओं ने कहा नहीं थी महिला पुलिस हम पर भी हुआ बल प्रयोग

छात्र यहां 24 जिलों से पहुंचे थे जिनमें छात्राएं भी शामिल थी. पुलिस ने उन पर भी बल प्रयोग किया

By PankajKumar Pathak | March 20, 2020 6:52 PM
an image

रांची : पंचायत सचिव पद की बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर मोहराबादी मैदान में जमा हुए छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. हजारों की संख्या में छात्र यहां 24 जिलों से पहुंचे थे जिनमें छात्राएं भी शामिल थी. पुलिस ने उन पर भी बल प्रयोग किया

झारखंड की राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हजारों की संख्या में छात्र इकट्ठा हुए. मांग रखी पंचायत सचिव पद के लिए बहाली प्रक्रिया पूरी की जाए. छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव की योजना बनायी. प्रशासन भी छात्रों को पूरा सहयोग कर रहा था. राजभवन मार्च के दौरान छात्रों को किसी और रास्ते से ले जाने की योजना थी जब छात्र नहीं माने तो उन पर लाठिया बरसाई गयी. इस प्रदर्शन में छात्राओं भी थी पुलिस ने उन पर भी बल प्रयोग किया. प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा, यहां महिला पुलिस नहीं है और हम पर बल प्रयोग किया जा रहा है.

साल 2017 में ज्ञापन संख्या 5938 के तहत राजस्व कर्मचारी, हाई स्कूल, पंचायत सचिव, दारोगा, राजस्व कर्मचारी, सिपाही की वैकेंसी निकाली गयी थी. इस ज्ञापन के आधार पर निकाली गयी वैंकेंसी में सब की बहाली प्रक्रिया पूरी हो गई, लेकिन पंचायत सचिव के पद की बहाली प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई है.

पंचायत सचिव पद के लिए जनवरी और फरवरी 2018 में लिखित परीक्षा हुई. फरवरी में रिजल्ट आया जिसके बाद जून में टाइपिंग का टेस्ट लिया गया. अगस्त में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर लिया गया. इसके बाद आज तक बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे छात्रों का कहना है कि हमने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी उन्होंने कहा, चेयरमैन की वजह से मामला रुका है. हम जेएससीसी जाते हैं तो हमें बताया जाता है कि इस पर रोक लगी है. कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और जेएसएससी के भी दफ्तर में बातें हुई, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version