झारखंड के 1300 प्लस टू शिक्षकों को इसी माह दिया जाएगा नियुक्ति पत्र, साल 2022 से चल रही थी प्रक्रिया
झारखंड के प्लस टू स्कूलों में 1300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को जानकारी दे दी गयी है. काउंसेलिंग की प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2024 8:35 AM
रांची : झारखंड के प्लस टू स्कूलों में 1300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन्हें इसी माह के अंत तक नियुक्ति पत्र मिलेगा. राज्य में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2022 से चल रही है. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी. इनमें से लगभग एक हजार शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था. आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण लगभग तीन महीने से नियुक्ति प्रक्रिया बाधित थी. आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
अगले सप्ताह काउंसेलिंग की प्रक्रिया हो जाएगी पूरी
अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 1300 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जानकारी दी है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस सप्ताह के अंत तक शिक्षा विभाग को नियुक्ति की अनुशंसा उपलब्ध करा दी जायेगी. अगले सप्ताह विभाग के स्तर से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इस माह के अंत तक नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. 700 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अगले चरण में दिया जायेगा.
इन विषय के शिक्षकों की होगी नियुक्ति
11 विषय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. इनमें से भूगोल, रसायन विज्ञान, भौतिकी व जीव विज्ञान विषय में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. दूसरे चरण में हिंदी, संस्कृत, वाणिज्य, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र व गणित में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।