Jharkhand Politics: राज्यसभा में झामुमो संसदीय दल के नेता बनाए गए डॉ सरफराज अहमद
Jharkhand Politics: डॉ सरफराज अहमद को राज्यसभा में झामुमो संसदीय दल का नेता चुना गया है. पार्टी संसदीय दल की बैठक में ये निर्णय लिया गया.
By Guru Swarup Mishra | July 5, 2024 6:45 PM
Jharkhand Politics: रांची-सांसद डॉ सरफराज अहमद को राज्यसभा में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) संसदीय दल का नेता बनाया गया है. झामुमो संसदीय दल की बैठक में इन्हें मनोनीत करने पर निर्णय लिया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से इस आशय की जानकारी दी गयी है. इस बाबत उन्होंने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है.
झामुमो संसदीय दल की बैठक में इनके नाम पर हुआ निर्णय
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड से झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद राज्यसभा में झामुमो संसदीय दल के नेता चुने गए हैं. शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा संसदीय दल की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया. डॉ सरफराज अहमद वरिष्ठ नेता हैं. सीनियर सांसद हैं. इन्हें संसदीय कार्यों का अनुभव है. कई संसदीय कमेटियों का कार्य कर चुके हैं.
कौन हैं डॉ सरफराज अहमद
डॉ सरफराज अहमद गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट से विधायक थे. इनके इस्तीफे के बाद एक तरफ जहां इन्हें राज्यसभा भेज दिया गया और वे निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं दूसरी ओर गांडेय सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को विधानसभा उपचुनाव लड़ाया गया. इस सीट से फिलवक्त कल्पना सोरेन विधायक हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर इन पर भरोसा जताया है और उन्हें राज्यसभा में संसदीय दल का नेता बनाया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।