मंईयां योजना से हांफ रही सरकार, भाजपा ने सरकार को भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर घेरा

Jharkhand Politics: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पैसे 2 महीने से लाभुकों के खाते में नहीं आये हैं. इसके बाद इस पर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा ने कहा है कि मंईयां सम्मान योजना की वजह से सरकार हांफने लगी है. कभी भी यह सरकार वेंटिलेटर पर जा सकती है.

By Mithilesh Jha | February 19, 2025 7:44 PM
feature

Jharkhand Politics: मंईयां सम्मान योजना के बहाने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि मंईयां योजना से यह सरकार हांफने लगी है. कभी भी सरकार वेंटिलेटर पर जा सकती है. उन्होंने कहा कि हर महीने की 11 तारीख को बहन-बेटियों के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए भेजने में सरकार विफल हो चुकी है. 5 किस्तें देने के बाद ही सरकार हांफने लगी है.

‘अबुआ दिशुम दिकू राज’ स्थापित करना चाहती है सरकार – भाजपा

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में ‘अबुआ दिशुम अबुआ राज’ नहीं, ‘अबुआ दिशुम दिकू राज’ स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की लोकप्रिय नियोजन एवं स्थानीय नीति को निरस्त करके बगैर नीति बनाये बाहरी लोगों को नौकरियां बेची जा रहीं हैं. उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई अपनी ब्रांडिंग पर खर्च करने का भी आरोप लगाया.

‘मुख्यमंत्री का चेहरा चमकाने के लिए पानी की तरह बहाये जा रहे पैसे’

रमाकांत महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा चमकाने के लिए सरकारी पैसे विज्ञापन पर पानी की तरह बहाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि वह झारखंडी युवाओं को नौकरियां बांट रही है, लेकिन यह सत्य नहीं है. सत्य से परे है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 5 सालों में जेएसएससी और सरकारी संस्थाओं के द्वारा जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी झारखंड राज्य से बाहर के हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नियुक्तियों में जमकर हुई है धांधली – रमाकांत महतो

रमाकांत महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जितनी भी नियुक्तियां की हैं, सभी में जमकर धांधली हुई है. प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. कई विवाद हुए. जेएसएससी चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा. मामला हाईकोर्ट पहुंचा. उन्होंने सरकार पर कोर्ट की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया.

जेपीएससी परीक्षा में भी हुई धांधली – भाजपा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार ने बाहरी लोगों को नौकरियां बेचीं हैं. शिक्षकों की नियुक्ति हो या लैब टेक्नीशियन की, नगर विकास, आवास विभाग या फिर अन्य विभाग की, हर मामले में सरकार के संरक्षण में धांधली हुई. यहां तक कि जेपीएससी परीक्षा भी अछूती नहीं रही. परीक्षा केंद्रों में खुलकर धांधली हुई.

इसे भी पढ़ें

19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी

गिरिडीह के जंगल से मिला विस्फोटकों का जखीरा, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली

Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version