JMM के झारखंड दिवस के दिन CM हेमंत सोरेन कर सकते हैं बड़ी घोषणा, बसंत सोरेन ने बताया- क्या है पार्टी की तैयारी
Jharkhand Politics: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो के झारखंड दिवस के दिन कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ये जानकारी विधायक बसंत सोरेन ने दी है. कार्यक्रम को लेकर पार्टी तैयारियां जोश शोर से चल रही है.
By Sameer Oraon | January 31, 2025 9:16 PM
रांची, आनंद जायसवाल : झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह 02 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झारखंड दिवस के तौर पर धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे लेकर पार्टी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. शहर के चौक चौराहे पर पार्टी के झंडे होर्डिंग्स और बैनर लगाये जा रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर दुमका से विधायक बसंत सोरेन ने पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उस दिन मुख्यमंत्री झारखंड के बकाये राशि को लेकर कोई ठोस निर्णय लेने की घोषणा कर सकते हैं.
विधायक बसंत सोरेन बोले- झामुमो ने अपने अधिकारों के लिए हमेशा किया संघर्ष
विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के संबोधन में झारखंड के विकास से संबंधित बातें तो होंगी ही लेकिन बकाया राशि के संबंध वे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया है इसलिए संभव है कि बकाया राशि को पाने के लिए संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़े.
बसंत सोरेन बोले- 02 फरवरी का दिन झामुमो के लिए महत्वपूर्ण
झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने बताया कि हर साल 02 फरवरी का दिन पार्टी काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन दुमका के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्य तौर पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन अपना संदेश राज्य की जनता और कार्यकर्ताओं को देते हैं. उनका संदेश हमें उर्जा से भर देता है. पिछले साल पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. जिससे कार्यकर्ताओं के मन में थोड़ी मायूसी थी. लेकिन इस बार काफी उत्साह के साथ इसकी तैयारी की जा रही है. जनता के बीच इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।