Jharkhand Politics: सांसद खीरू महतो राज्यसभा में जदयू के सचेतक नियुक्त किए गए, जदयू के नेताओं ने दी बधाई
Jharkhand Politics: झारखंड जदयू अध्यक्ष और सांसद खीरू महतो को राज्यसभा में जदयू का सचेतक नियुक्त किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.
By Guru Swarup Mishra | July 30, 2024 6:40 PM
Jharkhand Politics: रांची: राज्यसभा में जदयू के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने झारखंड जदयू अध्यक्ष एवं सांसद खीरू महतो को राज्यसभा में पार्टी का संसदीय सचेतक नियुक्त किया है. इस संबंध में उन्होंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र भेजकर कर सूचित किया है. जदयू के नेताओं ने खीरू महतो को बधाई दी है.
खीरू महतो को नयी जिम्मेदारी
झारखंड जदयू के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए एक और जिम्मेदारी सौंपी है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें राज्यसभा में पार्टी का सचेतक नियुक्त किया है.
झारखंड जदयू के नेताओं ने दी बधाई
राज्यसभा में पार्टी का संसदीय सचेतक नियुक्त होने पर झारखंड प्रदेश जदयू के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा में पार्टी के नेता संजय कुमार झा के प्रति आभार प्रकट किया है.
राज्यसभा सांसद खीरू महतो को इन्होंने दी बधाई
जदयू नेता डॉ आफताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, पिंटू सिंह, संजय सिंह, दुष्यंत पटेल, आशा शर्मा, संतोष सोनी, अखिलेश राय, दीपनारायण सिंह, लालचन महतो, उपेंद्र सिंह एवं अन्य नेताओं ने राज्यसभा सांसद खीरू महतो को बधाई दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।