Jharkhand Politics: झारखंड में अनोखा संयोग, चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका कोई उत्पाद मंत्री

Jharkhand Politics : झारखंड विधानसभा चुनाव में कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस बार एक अनोखा रिकॉर्ड बना जिसमें कोई उत्पाद मंत्री चुनाव नहीं जीत पाया.

By Kunal Kishore | November 25, 2024 8:25 AM
an image

Jharkhand Politics : झारखंड में उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के मंत्री रहे सभी प्रत्याशियों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2019 के चुनाव के बाद बनी सरकार में तीन अलग-अलग विधायक को उत्पाद विभाग का मंत्री बनाया गया. तीनों मंत्री को हार का सामना करना पड़ा.

हेमंत सरकार में रहे तीनों उत्पाद मंत्री हारे

जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को उत्पाद मंत्री बनाया गया था. इस चुनाव में उन्हें हार मिली. चंपाई सोरेन सरकार में मिथिलेश ठाकुर को उत्पाद विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी. ठाकुर भी अपनी सीट नहीं बचा सके. इसके बाद फिर बनी हेमंत सोरेन की सरकार में बैद्यनाथ राम को उत्पाद विभाग का मंत्री बनाया गया. बैद्यनाथ राम को भी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह राज्य के चार मंत्रियों की हार हुई. इनमें तीन झामुमो के मंत्री हैं. तीनों उत्पाद विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके थे.

पहले में रह चुके उत्पाद मंत्री भी हारे चुनाव

चुनाव में वैसे प्रत्याशी जो पूर्व में उत्पाद मंत्री रहे हैं, उनकी भी हार हुई है. जय प्रकाश पटेल, कमलेश सिंह व राजा पीटर भी पूर्व में उत्पाद मंत्री रहे हैं. इनको भी हार का सामना करना पड़ा. जेपी पटेल मांडू सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. वहीं कमलेश सिंह हुसैनाबाद से भाजपा के प्रत्याशी थे. जबकि राजा पीटर जदयू के टिकट पर तमाड़ सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी उत्पाद मंत्री रहे नेताओं के चुनाव हारने का रिकाॅर्ड रहा है. राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी उत्पाद मंत्रालय अपने पास रखा था. पिछले चुनाव में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version