Jharkhand Rain Alert: झारखंड में अभी नहीं थमेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड में तीन दिनों के बाद रविवार को बारिश थम गई, लेकिन मौसम विभाग ने फिर से मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी दी है. सोमवार को कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
By Kunal Kishore | August 5, 2024 4:15 PM
Jharkhand Rain Alert : झारखंड में पिछले तीन दिनों तक साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर से तेज बारिश हुई. कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश हुई. बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ा. कई स्थानों पर पुल-पुलिया बह गये. अब इसका असर कम हो गया है. मौसम विभाग ने 6 और 7 अगस्त को धनबाद, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है.
रविवार को सामान्य रहा मौसम
इस कारण राज्य में कई स्थानों पर रविवार को हल्की बारिश हुई. राजधानी में भी छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि छह-सात अगस्त को दुमका, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. बाकी स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है.
झारखंड में दुमका के मसानजोर में हुई सबसे अधिक वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश दुमका के मसानजोर में हुई. यहां करीब 87 मिमी बारिश हुई. डालटनगंज में 67, भवनाथपुर में 49 तथा राजमहल में 48 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम विभाग की माने तो झारखंड में अब सामान्य से मात्र 17 फीसदी ही बारिश की कमी रह गयी है. राज्य में अब तक 453 मिमी बारिश हो गयी है. इस दौरान करीब 549 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है. राजधानी में भी एक जून से अब तक करीब 720 मिमी बारिश हो गयी है. चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, पाकुड़ और प सिंहभूम में अभी भी बारिश की कमी है. यहां सामान्य से 30 से लेकर 50 फीसदी तक बारिश कम हुई है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।