Jharkhand Rain Alert: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश और वज्रपात, हीट वेव का येलो अलर्ट

Jharkhand Rain Alert: झारखंड में आज रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 12 से 16 मई तक हीट वेव चल सकती है. इसके लिए चेतावनी जारी की गयी है. इस बीच राहत की बूंदें बरसेंगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2025 5:20 AM
an image

Jharkhand Rain Alert: रांची-झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती भागों में आज रविवार को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में 14 मई से 16 मई तक बारिश के आसार हैं.

आज गर्मी और उमस को लेकर भी चेतावनी


झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में आज कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस की स्थिति भी बन सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 मई तक हीट वेव चल सकती है. आईएमडी ने इस बाबत चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: National Lok Adalat 2025: झारखंड में 17 लाख से अधिक केस निबटे, 8 अरब से अधिक का सेटलमेंट

छह जिलों में 12 और 13 मई को हीट वेव का अलर्ट


झारखंड के छह जिलों में 12 और 13 मई को हीट वेव चल सकती है. इसे लेकर चेतावनी जारी की गयी है. इन छह जिलों में देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में समर वैकेशन 12 मई से, कितने दिन बैठेगी वैकेशन बेंच?

14, 15 और 16 मई को आठ जिलों में हीट वेव का अलर्ट


झारखंड के आठ जिलों में 14, 15 और 16 मई को हीट वेव चल सकती है. इन जिलों में गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: National Lok Adalat 2025: रांची में 3.28 लाख से अधिक मामलों का निबटारा, 1 अरब से अधिक का सेटलमेंट

अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि


झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Hand Pump Repair: झारखंड में 74,500 चापाकल खराब, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मरम्मत के लिए स्वीकृत किए 259 करोड़

ये भी पढ़ें: झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version