झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने मजदूरों के लिए उपलब्ध कराये 500 मास्क

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश के सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करते हैं. ऐसे लोगों के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. खासकर प्रवासी श्रमिकों के बारे में, जो भुखमरी की कगार पर पहुंचने के बाद अपनी जान हथेली पर रखकर अपने घर लौट आये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2020 6:15 PM
an image

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश के सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करते हैं. ऐसे लोगों के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. खासकर प्रवासी श्रमिकों के बारे में, जो भुखमरी की कगार पर पहुंचने के बाद अपनी जान हथेली पर रखकर अपने घर लौट आये हैं.

ऐसे ही प्रवासी श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. बैंक के इस निर्णय के तहत रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह ने रांची के डीडीसी अनन्य मित्तल को उनके कार्यालय में 500 मजदूरों के लिए मास्क उपलब्ध कराया.

श्री सिंह ने बताया कि बैंक की सभी शाखाओं के बैंकिंग मित्र व सीएसपी के माध्यम से लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहा है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version