Jharkhand Ranchi News : रिम्स परिसर में स्थित दवाई दोस्त मरीजों के लिए बना वरदान, इतने प्रतिशत तक की छूट पर मिलती है दवाई

वहीं रिम्स परिसर स्थित जेनरिक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी रिम्स के अलावा राजधानी के कई डॉक्टर भी कराते हैं, क्योंकि गरीब मरीज ब्रांडेड दवाएं खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. दवाई दोस्त से रिम्स के कई डॉक्टर खुद सस्ती दवा खरीद कर उपयोग में लाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2021 12:31 PM
an image

Medicine Price In Dawai Dost Ranchi रांची : रिम्स परिसर स्थित दवाई दोस्त की दुकान रिम्स में भर्ती मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. ट्रस्ट द्वारा संचालित दवाई दोस्त दुकान द्वारा खरीद मूल्य पर दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. मरीजों को यहां सभी प्रकार की दवाएं 85 फीसदी तक की छूट पर दी जाती है. अस्पताल में भर्ती गरीब मरीजों को सस्ती दवा मिलने से काफी राहत मिलती है. क्योंकि, गरीब ब्रांडेड दवा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. रिम्स में दवाई दोस्त से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज सस्ती दवाएं खरीदते हैं.

वहीं रिम्स परिसर स्थित जेनरिक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी रिम्स के अलावा राजधानी के कई डॉक्टर भी कराते हैं, क्योंकि गरीब मरीज ब्रांडेड दवाएं खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. दवाई दोस्त से रिम्स के कई डॉक्टर खुद सस्ती दवा खरीद कर उपयोग में लाते हैं.

शुगर, बीपी, थायराइड, किडनी व अन्य बीमारी की नियमित दवा खाने वाले यहां से महीने भर की अपनी दवा सस्ती दर में खरीद कर ले जाते हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के बाद झारखंड में इसी परिकल्पना को पूरा करने के उद्देश्य से दवाई दोस्त ट्रस्ट बनाकर शुरू किया गया.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version