9 मार्च को रांची प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह, जानें क्या होगा खास
रांची प्रेस क्लब में 9 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
By PankajKumar Pathak | March 3, 2020 5:42 PM
रांची : रांची प्रेस क्लब में 9 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में गाना बजाना होगा, मस्ती होगी, डांस होगा. समारोह को जानदार और धमाकेदार बनाने के लिए आर्केस्ट्रा होगा. पत्रकार साथी अपने पूरे परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.
प्रेस क्लब रांची इस आयोजन के साथ ही अपने मेंबर्स से सहयोग भी मांग रहा है. कार्यक्रम के आयोजन के साथ- साथ 200 रुपये का कूपन होगा जिसमें क्लब आपके पूरे परिवार के खाने की व्यस्था करेगा. इस कूपन के साथ आप अपने पूरे परिवार के साथ भोजन का आनंद ले सकते हैं.
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होंगे रियालिटी शो सारेगामापा फेम धनंजय आजाद जो रांची के रहने वाले हैं. रियालिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में होने वाले कई विशेष आयोजन में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं रजरप्पा महोत्सव , इटरखोरी महोत्सव जैसे विशेष आयोजन में धनंजय आकर्षण का केंद्र रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।