झारखंड सरकार की स्पेन के साथ हाई लेवल मीटिंग में रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

Jharkhand Spain High Level Meeting in New Delhi: झारखंड सरकार ने स्पेन के साथ एक औपचारिक समझौता का प्रस्ताव दिया. इसमें स्पेन-झारखंड को-ऑर्डिनेशन सेल की स्थापना और दीर्घकालीन सहयोग की बात कही गयी है. इस बैठक में आगामी दिनों में होने वाले शिखर सम्मेलनों और सम्मेलनों में स्पेन के साथ मिलकर को-ब्रांडिंग के अवर तलाशने पर विशेष जोर दिया गया.

By Mithilesh Jha | June 9, 2025 7:32 PM
feature

Jharkhand Spain High Level Meeting: झारखंड सरकार के साथ स्पेन की एक अहम बैठक हुई है. इसमें व्यापार, निवेश, नवोन्मेष और संस्थागत क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. सोमवार को देश की राजधानी नयी दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग में स्पेन के दूतावास के अधिकारियों के साथ झारखंड सरकार के अधिकारियों की बातचीत हुई.

हेमंत सोरेन के स्पेन दौरे के बाद हुई बैठक है अहम

नयी दिल्ली के झारखंड भवन में आयोजित इस बैठक में झारखंड सरकार की अगुवाई उद्योग सचिव अरवा राज कमल ने की. वहीं, स्पेन की ओर से बैठक में मुख्य रूप से स्पेन के दूतावास के प्रमुख आर्थिक और वाणिज्यिक काउंसर मिस लूसिया पैटरनिना शामिल हुईं. हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्पेन यात्रा के बाद हुई इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

रणनीतिक परिणामों को ढांचागत साझेदारी में बदलने पर बल

सीएम हेमंत सोरेन की स्पेन यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने रणनीतिक परिणामों को ढांचागत साझेदारी में बदलने पर बल दिया था. इसलिए इस बैठक में औद्योगिक निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आधारभूत संरचना, खनन प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड ने स्पेन को दिया औपचारिक समझौते का प्रस्ताव

झारखंड सरकार ने स्पेन के साथ एक औपचारिक समझौता का प्रस्ताव दिया. इसमें स्पेन-झारखंड को-ऑर्डिनेशन सेल की स्थापना और दीर्घकालीन सहयोग की बात कही गयी है. इस बैठक में आगामी दिनों में होने वाले शिखर सम्मेलनों और सम्मेलनों में स्पेन के साथ मिलकर को-ब्रांडिंग के अवर तलाशने पर विशेष जोर दिया गया.

झारखंड ने कहा- स्पेन के व्यापारी और रंगकर्मी करें रांची का दौरा

झारखंड सरकार की ओर से यह भी प्रस्ताव दिया गया है कि स्पेन के व्यावसायिक और सांस्कृतिक प्रतिनिधि झारखंड की राजधानी रांची का दौरा करें. दोनों पक्षों ने शिक्षण संस्थानों और सरकारी संस्थानों के कैपासिटी बिल्डिंग, स्किल डेवलपमेंट और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शुरू करने की बात कही.

जल्द ही फास्ट ट्रैक इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क बनेगा

अधिकारियों ने बताया है कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जल्द ही स्पेन और झारखंड सरकार मिलकर फास्ट ट्रैक इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क बनायेंगे, जिससे निवेश, नवोन्मेष में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे. साथ ही स्पेन और झारखंड के लोगों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

बिरसा मुंडा को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिरसा के बलिदान और समर्पण देश को प्रेरित करते रहेंगे

रघुवर दास ने क्यों कहा-झारखंड शर्मिंदा है? सीएम हेमंत सोरेन की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version