Sports : पुरुष वर्ग में बोकारो, महिला वर्ग में धनबाद विजेता

पुरुष वर्ग में बोकारो, महिला वर्ग में धनबाद विजेता

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 26, 2025 7:41 PM
an image

चंदनकियारी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन प्रतिनिधि, चंदनकियारी चंदनकियारी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हुई. बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी धनबाद उमेश लोहरा उपस्थित थे. पुरुष वर्ग में ओवरऑल विजेता बोकारो व उपविजेता पूर्वी सिंहभूम रहा. महिला वर्ग में विजेता धनबाद व उपविजेता बोकारो की टीम रही. पुरुष वर्ग में शिव सोरेन (बोकारो) व महिला वर्ग में सुप्रीति कच्छप (गुमला) बेस्ट एथलीट चुने गये. समापन के मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिवकुमार पांडे, कोषाध्यक्ष आशीष झा, अजीत साहू, शैलेश शर्मा, अनुभा खाखा, सरोज यादव, गंगाधर यादव, चौहान महतो, नीरज कुमार राय, अशोक भट्टाचार्य, अनवर हुसैन, प्रदीप चक्रवर्ती, सोनाराम बाउरी, आशुतोष झा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version