कौन कौन ट्रेनें रहेगी रद्द
रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार रांची‐हावड़ा‐रांची (18628/18627) 13 से 22 फरवरी, हटिया‐टाटानगर‐हटिया मेमू (68036/68035) 13 से 22 फरवरी, वर्दवान‐हटिया एक्सप्रेस (13503) 13 से21 फरवरी, हटिया‐ वर्दवान एक्सप्रेस (13504) 14 से22 फरवरी, हटिया‐टाटानगर‐हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) 13 से 22 फरवरी, रांची‐बोकारो स्टील सिटी‐रांची पैसेंजर (58034/58033) 13 से 22 फरवरी, हटिया‐सांकि‐हटिया पैसेंजर (58663/58664 और 58665/58666) 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी.
भारतीय रेलव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
रेलवे की ओर से दी गया जानकारी के अनुसार सिरम- टोली मेकन केबल- स्टेब्रिज निर्माण को लेकर मालदा टाउन‐सूरत एक्सप्रेस (13425) 15 फरवरी को और रक्सौल‐सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रे (13425) 18 फरवरी को मुरी‐रांची‐राउरकेला के बदले मुरी‐चांडिल‐सिनी‐राउरकेला होकर चलेगी. बता दें कि इससे पहले भी केबल स्टे ब्रिज के निर्माण की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इस ब्रिज को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है.
Also Read: झारखंड में म्यूचुअल फंड के बाजार में 2 हजार करोड़ की वृद्धि, इन्वेस्ट करने का है शानदार मौका