झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द रहेगी मई के पहले हफ्ते में, टिकट बुकिंग करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Jharkhand Train Cancelled: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें मई के पहले हफ्ते में रद्द रहेगी. क्योंकि नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है.

By Sameer Oraon | April 12, 2025 1:52 PM
an image

Indian Railways News Jharkhand, रांची : मई के माह में अगर आप झारखंड से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक उस ट्रेन की स्थिति जरूर जान लेनी चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि आप टिकट बुक कराने गये हों और पता चला कि वह ट्रेन रद्द हो. इसलिए जरूरी है कि आप पहले उन ट्रेनों के बारे में जान लें जो मई के माह में रद्द रहने वाली है. ऐसे में आज हम आपको झारखंड से चलने वाली उन ट्रेनों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो मई के पहले सप्ताह में रद्द रहेगी.

किन वजहों से रद्द रहने वाली है ट्रेनें

दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली कई ट्रेनों को 29 अप्रैल से मई के पहले सप्ताह तक रद्द कर दिया है. क्योंकि इस अवधि में नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है. इस वजह से हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस, मालदा-सूरत टाउन एक्सप्रेस, दरभंगा चर्लपल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.

Also Read: झारखंड में हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी आग, मचा हड़कंप, देखें Video

कब कौन सी ट्रेन रहेगी प्रभावित

ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस एक मई को हैदराबाद से रद्द रहेगी. वहीं, रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस 4 मई को रक्सौल से नहीं चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 17007 चर्लपल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल को चर्लपल्ली से रद्द रहेगी. 17008 दरभंगा चर्लपल्ली एक्सप्रेस 2 और 6 मई को दरभंगा से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा- जसीडीह एक्सप्रेस वास्को द गामा से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह वास्को द गामा एक्सप्रेस 5 मई को जसीडीह से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस 3 मई को मालदा टाउन से रद्द रहेगी. उसी तरह ट्रेन संख्या 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस 5 मई को सूरत से रद्द रहेगी.

Also Read: गलती से भी न करें ये गलती, नहीं तो साइबर ठग लगाएंगे चूना, अब ऐसे देते हैं लोगों को झांसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version