Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झामुमो पर बरसे बाबूलाल मरांडी, किन्हें बताया बंटी और बबली? परिवारवाद पर कही ये बात
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि पति-पत्नी बंटी और बबली हैं. इन्होंने झारखंड के लोगों को ठगा है.
By Guru Swarup Mishra | October 22, 2024 6:00 AM
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: रांची-झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि पति-पत्नी बंटी और बबली हैं. पिछले पांच साल में इन दोनों ने मिलकर झारखंड के लोगों को ठगा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परिवारवाद का मतलब परिवार से ही पार्टी की पहचान और परिवार से ही पार्टी का संचालित होना है. देश में कांग्रेस पार्टी की पहचान और संचालन गांधी परिवार से होता है. झारखंड में झामुमो की पहचान और संचालन शिबू सोरेन के परिवार से होता है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की पहचान और संचालन लालू प्रसाद के परिवार से होता है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पहचान और संचालन भी मुलायम सिंह यादव के परिवार से होता है. इसे परिवारवाद कहते हैं.
झामुमो पर बरसे बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोई चुनाव लड़ता है, तो कहीं ना कहीं किसी का कोई बेटा होता है. कोई बहू होती है. कोई पत्नी होती है, कोई भाई होता है. यह हो सकता है, लेकिन पार्टी का संचालन वे नहीं करते हैं. पार्टी का संचालन कार्यकर्ता करते हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी का एक सिस्टम है. इसी सिस्टम के तहत पार्टी का संचालन होता है. इसे परिवारवाद कहना गलत है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोगों की नाराजगी होती है. सबसे हम लोग बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो को यह पता है कि वह चुनाव बुरी तरीके से हार रहे हैं. इसलिए अभी से उन्होंने बहाना बनाना शुरू कर दिया है. आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि बीजेपी चुनाव आयोग से मिली हुई है. उन्होंने कहा कि कोई सबूत तो दे दें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।