Jharkhand Weather: अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, दीपावली में होगी बारिश! जानें वेदर अपडेट
Jharkhand Weather: बुधवार यानी 30 अक्टूबर को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है. 31 अक्टूबर को रांची और आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
By Pritish Sahay | October 30, 2024 6:45 AM
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम के तेवर अभी भी तल्ख हैं. मंगलवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादलों का डेरा रहा. कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई. राजधानी रांची में भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. शाम होते होते बारिश शुरू हो गई. हालांकि बारिश कुछ देर में कम हो गई. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि दिवाली तक झारखंड के कई इलाकों में बादलों का जमावड़ा रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कोडरमा, गिरिडीह और गढ़वा जिले में भी बादल छाए रह सकते हैं.
एक दो दिनों में तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में मौसम में बदलाव हो रहा है. धीरे-धीरे पूरे झारखंड में ठंड में इजाफा होता जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के दक्षिणी भागों में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. हालांकि शेष इलाकों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
बुधवार को भी बारिश की संभावना
30 अक्टूबर (बुधवार) को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. 31 अक्टूबर को रांची और आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें, तो एक नवंबर से बारिश नहीं होगी. आसमान मुख्यतः: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
15 नवंबर से होगा ठंड में इजाफा
चक्रवाती तूफान दाना का खासा असर झारखंड में दिखा. कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. राजधानी रांची में भी बादल छाए रहे और बारिश भी हुई. हालांकि अब तूफान का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है, लेकिन मौसमी गतिविधियों के कारण कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं झारखंड में ठंड की भी दस्तक हो गई है. सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में अंतर महसूस होने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद से ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।